Hindi Chutkule: जब संता ने बताया दोस्त को, बीवी को बोलना पड़ता है सिस्टर, जाने क्यों
Hindi Chutkule: वर्तमान समय में लाइफ इतनी बिजी हो गई है कि लोग हंसना भूलते जा रहे हैं। अगर हमें स्वस्थ रहना है, तो नियमित रूप से हंसना चाहिए। हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे। तो आइए चलते हैं हंसने के सफर पर...
=============================================
एक जगह भागवत कथा चल रही थी। अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई...
'भाई अशोक लखेरा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, सबिता भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।
तल्लीनता से भागवत कथा सुन रहे भाई अशोक लखेरा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठीं सबिता भाभी चिल्लाईं, 'अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो। मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि भागवता कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए।
=============================================
दोस्त- पूरी रात जागने का फायदा?
संता- सुबह उठ कर ब्रश नहीं करना पड़ता।
सेव योर टूथपेस्ट।
=============================================
पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना...!
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया...!
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा...!
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची...!
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं...!
=============================================
मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो।
पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे।
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा
=============================================
संता- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़तीं?
मम्मी- वह कब से परी हो गईं?
संता- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं...
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी...बसे परी हो गई?
=============================================
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता- तो ?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता- क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….
=============================================
संता की शादी एक नर्स से हो गयी...
बंता- और संता, कैसी कट रही है...?
संता- पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो
बोलती ही नहीं...!!!