Comedy Jokes : लड़का - मुझे अपना बॉयफ्रेंड बना ले...

Comedy Jokes : हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। 
Comedy Jokes : लड़का - मुझे अपना बॉयफ्रेंड बना ले...

Comedy Jokes : काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है।

ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

गर्लफ्रेंड- जानू मेरे सिर में बहुत दर्द है
बॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा- अब सही हुआ बेबी?
गर्लफ्रेंड- हां, अब बिल्कुल सही हो गया
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर ये सब देख रहा था
डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए बोला-
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर......

========================================

लड़का- मुझे अपना बॉयफ्रेंड बना ले
लड़की- क्यों बना लू तुझे बॉयफ्रेंड
लड़का- जरूरत पड़ी तो मैं तेरे लिए जान भी दे सकता हूं
लड़की- अच्छा चलो फिर 599 वाला रिचार्ज करा दो, फिर बना लूंगी
लड़का- मैं प्यार में जान तो दे सकता हूं पर पैसे नहीं दूंगा.....

========================================

बॉयफ्रेंड- जन्मदिन मुबारक हो डार्लिंग, बताओ क्या गिफ्ट चाहिए तुम्हें मुझसे?
गर्लफ्रेंड- बस अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड बता दो, यही काफी है......

========================================

लड़की वाले (लड़के वालो से)- बेटा क्या करता है आपका?
लड़के वाले- बहुत मेहनती है हमारा लड़का
सुबह सात बजे से रात के एक बजे तक फेसबुक चलाता है.....

========================================

बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी
मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और कहा-
भईया, दिख तो तुम्हें मैं आंख से भी जाऊंगी
अपना मुंह तो बंद कर लो.......

========================================

दो सहेली आपस में बात करती हुईं
पहली- यार भारतीय सीरियल के अनुसार अगर दिया बुझ गया, मतलब कोई लुढ़क गया
दूसरी- और पूजा की थाली गिर गई मतलब एक्सीडेंट हो गया
दोनों जोर से हंसी और बोलीं ये तो फिक्स है........ 

Share this story