Comedy Jokes : बॉयफ्रेंड - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी...

Comedy Jokes : इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है।
इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले (Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।
गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड- हां
गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते......
========================================
शादीशुदा पुरुष की सबसे ज्यादा बेइज्जती तब होती है
जब वो भीड़ भरी दुकान पर कुछ ले रहा हो,
और बच्चे जोर से बोलें- पापा ये मत लो मम्मी डांटेगी......
========================================
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ
गर्लफ्रेंड बेहोश.....
========================================
गर्लफ्रेंड- मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं
मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं
बॉयफ्रेंड- लव यू जानू
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?
गर्लफ्रेंड- पागल हो क्या इतनी धूप में....
========================================
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
मरीज- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो तुम छ बजे का अपॉइंटमेंट था तुम सात बजे आए हो...