Comedy Jokes : पिता - अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना

Comedy Jokes : हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। 
Comedy Jokes : पिता - अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना

Comedy Jokes : काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है।

ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घर वाले नहीं मान रहे हैं
लड़की- कौन-कौन हैं तुम्हारे घर में? 
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे......

================================

लड़के ने लड़की से पूछा-  क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की
लड़की मुस्कुरा कर बोली- Samsung Galaxy S24
लड़का- जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे
हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं.......

================================

पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना
कुछ दिन बाद
पिता-  तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू?
चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश,
तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो....

================================

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
सोनू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए,
क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे......

================================

पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई
पति गुस्से में पत्नी से बोला- 100 बार कहा है कि चीजे देख कर खरीदा करो,
अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ......

Share this story

Icon News Hub