Comedy Jokes : महिला - बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...

Comedy Jokes : हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।
Comedy Jokes : महिला - बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...

Comedy Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

महिला- बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है
रिश्ते में प्यार बढ़ाने का कोई उपाय बताओ
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो
रिश्ते में पहले जैसा प्रेम आ जाएगा......

============================================

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.....

============================================

रामू (रवि से)- ये नया फोन कब खरीदा?
रवि- नया नहीं, मेरी गर्लफ्रेंड का है
रामू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया फिर?
रवि- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते,
आज मौका मिला तो उठा लाया.......

============================================

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था
लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में)- देख रहा हूंकि अगर तुम मेरी अम्मा होती
तो मै  भी सुन्दर होता......

============================================

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली 
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो, अभी बताती हूं 
पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता......

============================================

अंकल- बेटा फ्री टाइम में क्या करते हो?
लड़का- जी फ़ोन चार्ज करता हूं
अंकल- और फ्री कब होते हो?
लड़का- जब फोन की बैटरी ख़त्म हो जाती है.......

Share this story