Comedy Jokes : पप्पू - डॉक्टर साहब कोई अच्छी दवाई दे दीजिए...

Comedy Jokes :  तनाव से कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में हम आपको मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) जो आपको हंसाने में मदद करेंगे। 
Comedy Jokes : पप्पू - डॉक्टर साहब कोई अच्छी दवाई दे दीजिए...

Comedy Jokes : सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी है कि आप हमेशा खुश रहे। जब आप तनाव से दूर रहेंगे, तो कई बीमारियों से बच सकते हैं। तनाव से कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है।

 ऐसे में हम आपको मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) जो आपको हंसाने में मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।

एक लड़की की शादी हो रही थी
शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया था। 
दुल्हन का पिता- आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था।
अब फाइनल देखने आया हूं......

===========================================

पप्पू- डॉक्टर साहब कोई अच्छी दवाई दे दीजिए,
सिर में दर्द हो रहा है बहुत
डॉक्टर (जांच करने के बाद)- इस समय आपको आराम की सबसे ज्यादा जरुरत है
मैं नींद की गोलियां दे रहा हूं, इन्हें रात को अपनी बीवी को खिला के सोना......

===========================================

भोजपुरी स्टाइल में बात करते लड़का-लड़की
लड़का- का हो रानी, का हाल बा?
लड़की- के बोलत बा?
लड़का- हम तोहरा आसिक बोल तानी
लड़की- अरे, हमार नंबर कहां से पवले रे?
लड़का- पब्लिक सुलभ शौचालय में केहू लिखले रहल
त हम हू नोट कर लेली.....

===========================================

तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
आदमी गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी?

===========================================

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आईं
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो-लिखो करियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा......


 

Share this story