Comedy Jokes : पप्पू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था...

Comedy Jokes : सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। 
Comedy Jokes : पप्पू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था...

Comedy Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

खाना खाते हुए दामाद के मुंह में पत्थर आ जाता है
दामाद- भगवान ने आपको दो-दो आंखे सिर्फ टीवी देखने के लिए नहीं दी हैं
कुछ नहीं तो सही, चावल से 2-4 कंकड़ ही बीन दिया करो
सास- भगवान ने आपको भी 16-16 दांत सिर्फ मेरी बुराई करने के लिए नहीं दिए हैं
2-4 पत्थर भी चबा लिया करो....

===========================================

सुरेश की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
वह अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है-
कितना बार कहा है तुमसे अब वो न तुम्हारे घर आएगी न तुम्हारा फोन उठाएगी
तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां
सुरेश- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है.....

===========================================

पप्पू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था
पप्पू को उल्टा लटके हुए देख
गप्पू ने उससे पूछा- पप्पू भाई उल्टा क्यों लटके हुए हो?
पप्पू- अरे कुछ नहीं भाई
वो अभी मैंने सिरदर्द की गोली खायी थी ना
तो कहीं वो पेट में न चली जाए
इसलिए उल्टा लटका हुआ हूं......

===========================================

पति- क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी?
पत्नी (खुश होकर)- हां जानू
पति- बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो
फिर हुई पति की जोरदार कुटाई.....

===========================================

मिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल
मिंटू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- साले दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
मिंटू- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.....

Share this story