Comedy Jokes : राजू (सुरेश से) - मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है...

Comedy Jokes : लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। 
Comedy Jokes : राजू (सुरेश से) - मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है...

Comedy Jokes : बीते वर्षो में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

पंडित- कुछ दक्षिणा दे जाओ, तुम्हे स्वर्ग मिलेगा
आदमी- ठीक है दक्षिणा में आपको मैने दिल्ली दी,
आज से दिल्ली आपकी हुई 
पंडित- दिल्ली क्या तुम्हारी है? जो मुझे दे रहे हो? 
आदमी- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है
जो तू उधार के प्लॉट यहां बांट रहा है.....

===================================

पप्पू अपनी शादी में
पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर?
पंडित- अभी तो कहीं भी बैठ जा, बाद में तो यह तेरे सिर पर ही बैठेगी
पंडित जी की बात सुनकर पप्पू बेहोश..... 

===================================

राजू (सुरेश से)- मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है
सुरेश- ऐसा क्यों? 
राजू- बीवी को लगता है, मां सिखा रही है
और मां को लगता है, बीवी सिखा रही है.......

===================================

दो आदमी लड़ रहे थे
पहला- मुझे पता है कि तुम किसका हुक्म मानते हो,
किसके इशारों पर चलते हो
दूसरा (गुस्से में)- बीवी तक मत जा, मैं बता रहा हूं,
नहीं तो बहुत खून-खराबा हो जाएगा......

===================================

चिंटू- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है
इस खुशहाल जिंदगी का क्या राज है?
पिंटू- मेरी बीवी मुझे रोज जूतों से मारती है
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं......

Share this story

Icon News Hub