Comedy Jokes : रिंकू - भाई आज अपनी साइकिल आज मुझे दे दे

Comedy Jokes : हम सभी को अपने जीवन में खुश रहने के लिए हंसना चाहिए। हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है जिससे घर में खुशहाली रहती है। अगर हम उदास रहते हैं तो मानसिक तनाव से घिर जाते हैं।
इससे बचने के लिए हमें नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
आदमी- बेटा आपके पापा का क्या नाम है?
टोलू- अंकल अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने,
बस प्यार से पापा ही कहता हूं.....
=========================================
बेटा- मुझे शादी नहीं करनी;
मुझे सभी औरतों से डर लगता है
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी.....
=========================================
रिंकू- भाई आज अपनी साइकिल आज मुझे दे दे
टिंकू- नहीं, दे सकता
रिंकू- तुम मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा
टिंकू- तो चीनी डाल के खा लेना.....
=========================================
पप्पू ने गप्पू से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
गप्पू- हां, अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो......
=========================================
टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं
सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जवाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है?
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है?
बच्चा- दूध
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है?
बच्चा- होमवर्क
टीचर बेहोश....