Comedy Jokes : लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया...

Comedy Jokes : सोशल मीडिया पर आए दिन पति-पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। इन जोक्स  को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 
Comedy Jokes :लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया...

Comedy Jokes : सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। आजकल की तेज रफ्तार भरी जिंदगी में, हंसना-मुस्कुराना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन पति-पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। इन जोक्स  को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रहे यह चुटकुले नए होने के साथ ही मजेदार भी हैं। आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पूछा-
ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका नाम क्या है?
पत्नी- क्यों पूछ रहे हो?
पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है, जब वो पूछेंगे क्या खाकर मरे थे?

==================================

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी न?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी....

==================================

सुरेश अपनी पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर- इनके दो टेस्ट होंगे
सुरेश जोर-जोर हंसने लगा और बोला
लेकिन मेरी पत्नी तो अनपढ़ है......

==================================

राजू के घर पल्स पोलियो की टीम आई
राजू (बीवी से)- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
ये सुनते ही टीम भागने लगी
तभी पीछे से राजू ने आवाज दी
रुको ओये, ये तो हमारे बच्चों के नाम हैं.....

==================================

पत्नी- मैं आपसे बात नहीं करूंगी
पति- ठीक है
पत्नी- तुम कारण नहीं जानना चाहोगे?
पति- नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं.... 

Share this story