Desi Chutkule : चिंटू अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर बोला...

Desi Chutkule : हम सभी के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर हम हंसते रहते हैं, तो कई बीमारियों से बच सकते हैं। आज कल की भागभागम जिंदगी में मानसिक तनाव से बचने की हंसी सबसे अच्छी दवा है जो हमें कई बीमारियों से भी बचाती हैं।
इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
बॉयफ्रेंड- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घरवाले नहीं मान रहे हैं
गर्लफ्रेंड- कौन-कौन है, तुम्हारे घर में?
बॉयफ्रेंड- एक पत्नी और दो बच्चे...
=======================================
चिंटू अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर बोला-
आई लव यू, तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो
गर्लफ्रेंड- अच्छा पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी गर्लफ्रेंड झट से बोल पड़ी, लो अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती....
=======================================
बॉयफ्रेंड (गर्लफ्रेंड से)- तुम लड़कियां लव मैरिज क्यों करती हो?
गर्लफ्रेंड- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाए
गर्लफ्रेंड- अच्छा तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो?
बॉयफ्रेंड- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले.....
=======================================
गर्लफ्रेंड- तुमने पढ़ा अखबार में लिखा है कि,
25% महिलाएं मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं
बॉयफ्रेंड- यह तो बहुत डरावना समाचार है
गर्लफ्रेंड- क्यों?
बॉयफ्रेंड- इसका मतलब 75% बिना दवाइयां लिए घूम रही हैं......
=======================================
गर्लफ्रेंड- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है?
बॉयफ्रेंड- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है
गर्लफ्रेंड- जैसे कि?
बॉयफ्रेंड- जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा, तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू,
तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी, तुम्हारी बुआ की लड़की सपना.....