Funny Jokes: सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर गए...

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Majedar Jokes) और चुटकुले (Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
1. सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर गए...
सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद मुझे सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
सुरेश - लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है...
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की...
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है..
2. पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
पप्पू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
पप्पू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
पप्पू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
3. बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो...तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो...
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न...
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई...
4. पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो...
पति- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी...
5. पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए।
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में।
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट।