Funny Jokes: एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था...

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हसाने का सिलसिला...
1. एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको दूध, दही खाओ,
मौज करो आराम से रहो यहां
दामाद- अरे वाह सासु मां आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे
सास- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया,
कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी...
2. जीजा जी- सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
साली- एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना… कि हिम्मत है तो पास करके दिखा!
3. चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो....
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
4. पत्नी अपने पति की ऊंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला “करंट लग जायेगा”
पत्नी- डोंट वरी कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चेक कर रही हूं व्रत में कोई कमी तो नहीं रह गई....
5. मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पप्पू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा...