Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Hindi Chutkule: चुन्नू (विदेशी दोस्त से) - आप खाने में क्या लेते हैं?

जिंदगी की आपाधापी और बढ़ते काम के बोझ ने हमारी जिंदगी तो तनाव से भर दिया है। लेकिन इस तनाव में भी खुश रहने का उपाय हंसी है। जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी काफी मदद करते हैं। यह हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं और हमारी जिंदगी में गर्माहट लाते हैं।
Hindi Chutkule: चुन्नू (विदेशी दोस्त से) - आप खाने में क्या लेते हैं?

हंसने की वजह से हम मानिसक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हंसने की आदत डाल लीजिए। हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

1. एक औरत अपने पति की कब्र पर पंखा से हवा कर रही थी।
राह चलते पंडित जी उसकी यह पति भक्ति देखकर ठिठक कर रुक गये।
उसने पास जाकर कहा- बहन जी, अब तो यह मर गया है।
अब इस पर पंखा पखा चलाने से क्या फायदा ?
औरत ने ठंडी सांस लेकर कहा- मैं इस कब्र को जल्द सुखाने की कोशिश कर रही हूं
क्योंकि हमारे यहां का कायदा है कि जब तक पति की कब्र सूख न जाए,
औरत दूसरी शादी नहीं कर सकती है।

2. कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

3. चुन्नू (विदेशी दोस्त से) - आप खाने में क्या लेते हैं?
विदेशी दोस्त- सलाद।
चुन्नू- अरे, ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं।

4. पतलू- भाई कहां जा रहे हो?
मोटू- यार सोना खरीदने जा रहा हूं।
सुना है सोने में भारी गिरावट आई है।
पतलू- तुझसे ऐसा किसने कहा?
मोटू- अरे कल ही न्यूज में सुना।
सोने में काफी गिरावट आई है। पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं।

5. पत्नी- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब।
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार?
पत्नी- नवरत्न तेल के पकौड़े!

Share this story