Hindi Jokes : बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ...

Hindi Jokes : हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Social Media Viral Jokes) लेकर आए हैं। इन जोक्स (Jokes in Hindi) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 
Hindi Jokes : बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..

Hindi Jokes : अगर आप तनाव से बचे रहते हैं, तो हमेशा सेहतमद रहते हैं। लोगों को हंसाने में जोक्स और चुटकुलों की भी अहम भूमिका होती है।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Social Media Viral Jokes) लेकर आए हैं। इन जोक्स (Jokes in Hindi) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

मास्टर जी- पप्पू, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं...?
पप्पू- सर वो गुजर गए...!
मास्टर जी- अरे, क्या हुआ था उन्हें...?
पप्पू- वो टीवी पर योग सीखाने वाले बाबा को देखकर योगा कर रहे थे...!
मास्टर जी- अच्छा, फिर...?
पप्पू- बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब बाहर छोड़ना...
मास्टर जी- अच्छा फिर...?
पप्पू-  फिर क्या अचानक लाइट चली गई और
तीन घंटे बाद जब लाइट आई तब तक दादाजी चल बसे थे...!

=================================================

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.. 
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.. 
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है... 
पिता बेहोश...

=================================================

मीता- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
नीता- अरे! क्यों? 
मीता- चिंता से यार।
नीता- किस बात की चिंता है यार? 
मीता- बोला न, बाल झड़ने की...

=================================================

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ...
 पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं... 
पति- वाह! मुंह में पानी आ गया.. 
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो...

=================================================

टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? 
पप्पू- 10 होते हैं. 
टीचर- 8 होते हैं... नालायक 
पप्पू- हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं।

Share this story