Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Hindi Jokes: ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार..

Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहेंगे तो कई बीमारियां आपके आसपास भी नहीं भटकेंगी। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के अधिक दबाव की वजह से लोग मानिसक तनाव में रहने लगते हैं।
Hindi Jokes: ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार..  

इसलिए तनाव से दूर रहने के लिए जरूरी है कि आप हेमशा खुश और हंसते रहें। जब आप अंदर से खुश रहेंगे तो कई बीमारियां आपके पास नहीं आएंगी। आपकी चेहरे की एक छोटी सी मुस्कान दूसरों को खुशी दिला सकती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जो आपको हंसाने में मदद करेंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

1. संता- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ? 
बंता- सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई 
फिर 1 बियर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया

2. ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

3. बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…
मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया…
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और कहा – भईया, दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,
आप अपना मुंह तो बंद कर लो

4. इंजीनियर- सर हमने एक चीज बनाई है जिससे आप दीवार के आर पार देख सकते हैं।
बाॅस- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
इंजीनियर- छेद।

5. मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है।
मेंढक- नहीं है।
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है।
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है।
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी

Share this story