Hindi Jokes: संता, डॉक्टर से- जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।

सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता और आप सकारात्मक सोचते हैं। इससे आप मानसिक तनाव से बच रहते हैं। 
Hindi Jokes: संता, डॉक्टर से- जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।

अगर आपको वर्तमान में बढ़ती चुनौतियों के बीच भी स्वस्थ रहना है, तो आप सुबह और शाम हंसना शुरू कर दीजिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Majedar Jokes in Hindi) और चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं।

इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

1. टप्पू ने पप्पू से पूछा- तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की
पसंद नहीं आई? शादी क्यों तोड़ दी?
पप्पू- यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड 
नहीं था...
टप्पू- तो?
पप्पू- जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी...
मैं तो शादी उसी लड़की से करूंगा जिसका ब्वॉयफ्रेंड हो!

2. हरयाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया।
बॉस- हां तो एक बात का जवाब दो।
छोरा- पूछ ले।
बॉस- तुम्हारे पास ऐसा क्या है।
जिसे देखकर हम तुम्हें नौकरी पर रखें।
छोरा- जेब में कट्टा रखा है दिखाऊ के?

3. संता, डॉक्टर से- जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर- कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता- कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है।

4. पत्नी-  मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।

5. संता शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है-
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं।
संता- बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए।

Share this story