Hindi Jokes : संता एक डॉक्टर के पास गया और पूछा
जोक्स और चुटकुले (Jokes And Chutkule in Hindi) हंसने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ वायरल चुटकुले (Viral Chutkule), जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
1. एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए।
2. टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़...दे थप्पड़!
3. मास्टर- सभी लड़कियों को बहन मानो..
संता- मैं ना मानू।
मास्टर- क्यों?
संता- इतने भात तेरा बाबू भरै गा..
4. संता एक डॉक्टर के पास गया और पूछा
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए,
संता- ठीक है, तो चलिए,
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा,
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया...
5. चिंटू - मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है।
मिंटू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किरायेदार हैं।