Hindi Chutkule: महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए
मानसिक तनाव और चिंता से आप दूर रहना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हंसते रहना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और वायरल चुटकुले लेकर आए हैं।
इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
1. पप्पू ने पिंकी का हाथ पकड़कर बोला
पप्पू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो पिंकी।
पिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है।
पप्पू- अच्छा तो अब मैं ये सोने की चेन किसको दूं?
तभी पिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या
2. महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब ?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है।
3. पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।
4. पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो
पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न....
पति- अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है।
5. पत्नी ने देखा ऐसा सपना कि पति बोला वापस सो जाओ
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।