Doonhorizon

Jokes: एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...

Jokes : अगर आप नियमित रूप से रोज थोड़ी देर हंसते हैं तो गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है।
Jokes: एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...

Jokes : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है। हंसने से आपका मन खुश रहता है और आपका शरीर स्वस्थ रहता है। अगर आप नियमित रूप से रोज थोड़ी देर हंसते हैं तो गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं।

इन चुटकुलों (Chutkule in Hindi) को पढ़कर आपका दिन बन जाएगा। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...

पत्नी- सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो...!
पति- क्यों...?
पत्नी- क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो...!, 
पति- मैं कुछ समझा नहीं...?
पत्नी- अरे कल तुम शराब पीकर आए तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए...!

================================================

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई

================================================

पत्नी- इतने लेट कैसे?
पति- वो क्या हो गया ना की एक आदमी की 2000 रुपये की नोट गुम हो गयी थी।
पत्नी- अच्छा… तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे?
पति- नहीं… मै उस नोट पे खड़ा था। 

================================================

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
एक बच्चा ये देख रहा था, 
उसने अपने पिता से पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं... 

================================================

लड़का- फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है। बहुत गर्म हो रहा है।
दुकानदार- इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है, 'आग लगे इस फोन को।'

Share this story