Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jokes: बंता- पापा और 15 साल का बेटे होटल गए

जोक्स और चुटकले हर किसी को हंसाने का काम करते हैं और हमारी जिदंगी के तनाव को कम करते हैं। इससे हमें एक नई ऊर्जा मिलती है। वर्तमान समय में हम सभी के लिए हंसना बेहद जरूरी है। 
Jokes: बंता- पापा और 15 साल का बेटे होटल गए

अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से दूर रहते हैं। हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए दिन में कम से कम एक बार तो जरूर हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप जरूर हंसेंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

1. संता और बंता बता करते हुए

संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!

पूरी रात सड़क पर गुजारी 

बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?

संता....नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,

और चाबी तो जेब मे थी!!


2. बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?

संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला 

बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,

तो उन दोनों आदमियों का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं। 

3. पापा और 15 साल का बेटे होटल गए

पापा- वेटर एक बीयर और एक आईसक्रीम लाओ

बेटा- पापा आईसक्रीम क्यों आप भी बीयर लीजिए ना

फिर बेटे पर चप्पलों की हुई बरसात

4.  लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?

चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।

लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।

रिश्ता वही, सोच नई।


5. रमेश डॉक्टर के पास गया...

रमेश- डॉक्टर साहब एक समस्या है।

डॉक्टर- क्या परेशानी है?

रमेश- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।

डॉक्टर- ऐसा कब होता है?

रमेश- फोन पर बात करते वक्त।

डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

Share this story