Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jokes Hindi: सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।

भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ते काम के दबाव की वजह से कई बार हम नकारात्मक हो जाते हैं। इसकी वजह से लोगों के  डिप्रेशन में जाने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में जबरदस्ती हंसने की कोशिश करनी चाहिए।
Jokes Hindi: सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।

हंसने से तनाक कम होता है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1. संता एक डॉक्टर के पास गया और पूछा
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए,
संता- ठीक है, तो चलिए,
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा,
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, 
टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया... 

2. चिंटू-पिंटू से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है?
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है...

3. सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।

4. अकबर- बीरबल मुझे बताओ, अपने स्टाफ में सबसे
ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे ??
बीरबल - महाराज मैं सबको बुला लेता हूं ,फिर बताता हूं... 
बीरबल सबको बुलाता है और एक का हाथ पकड़ के
कहता है - महाराज यही है वो !
अकबर - तुमने कैसे पहचाना इसको ??
बीरबल - महाराज ! मैंने इसका मोबाइल चेक किया है अभी
इसके मोबाइल कि बैटरी 98 % है...

5. एक बार अकबर-बीरबल कुछ जरूरी बात कर रहे थे,
तभी बीरबल को छींक आ गई ,
अकबर ने कहा- बीरबल बहुत बड़े बेहूदे इंसान हो... 
बीरबल- हुजूर, आपसे बड़ा कभी न हो सकूंगा 

Share this story