Jokes Hindi: संता- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं।

आज कल की भागमभाग जिंदगी में खुश रहना एक चुनौती है। इसलिए सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हर दिन हंसते रहते हैं, तो आपको बुरा वक्त भी आसानी से बीत जाता है। 
Jokes Hindi: संता- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं।

सेहतमंद रहने के लिए आपको हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले हंसाने में काफी मदद करते हैं। जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंसने से इंसान का समय भी कट जाता है।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1. शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली-
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे? 
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है!
पत्नी- बताओ ना जानू... 
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं...!!! 
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई...

2. जीजा- साली जी आप तो अपनी बहन से भी सुंदर हो
साली- जीजा जी आप बड़े वो हैं..!
जीजा- अच्छा यह बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो, आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली- फोटोशॉप...
जीजा जी हो गए बेहोश..

3. एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे। 
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता...!!!

4. टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है...

5. संता- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं।
बंता- वो क्यों...?
संता- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! 
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो
उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें...!!

Share this story

Around The Web