Jokes Hindi: पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो...?

वर्तमान समय में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है। लोग बढ़ते काम के दबाव की वजह से तनाव में रहने लगे हैं। अगर आप मानसिक तनाव से बचना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।
Jokes Hindi: पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो...?

हंसने से आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और आप हमेशा स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi)  लेकर आए हैं।

इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।

1. रमेश डॉक्टर के पास गया...
रमेश- डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
रमेश- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
रमेश- फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

2. कंजूस संता- एक केला कैसे दिया?
बंता (केलेवाला) - एक रुपये का।
कंजूस संता- 60 पैसे का देता है?
केलेवाला- 60 पैसे में तो सिर्फ छिलका मिलेगा।
कंजूस संता- ले फिर 40 पैसे, छिलका रख ले और केला दे दे..

3. पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो...? 
पति- हां...! 
पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है...! 
पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...! 

4. संता और बंता बता करते हुए
संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सड़क पर गुजारी 
बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
संता....नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!

5. संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

Share this story

Around The Web