Jokes in Hindi : बच्चा - मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?

Jokes in Hindi : खुलकर हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है जिसकी वजह से कई बीमारियां दूर रहती हैं। मानसिक व शारीरिक समस्याओं से बचने के लिए आपकी हंसी एक बेहद फायदेमंद दवा है।
जोक्स और चुटकुले (Jokes chutkule in hindi) इंसान को हंसाने में बेहद मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Funny jokes chutkule in hindi) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
औरत- भैया लाल मिर्च देना,
दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा
औरत- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम, लाल मिर्च ही दे रहा हूं, हरी तो नौकर का नाम है
===============================================================
लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास।
===============================================================
बच्चा- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- वह कबसे परी हो गई?
बच्चा- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं।
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी।
===============================================================
पिंटू आम खरीदने गया,,,,
पिंटू- एक किलो आम कितने का है भाई ?
दुकानदार- 50 रूपये का है,,,,,
पिंटू 20 रूपये दे दो,,,,,,,
दुकानदार- 20 रूपये में तो सिर्फ गुठली मिलती है।
पिंटू- ये पकड़ो 30 रूपये और आम दे दो, गुठली तुम रख लो।
===============================================================
शिक्षक- “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
छात्र- सर गदहा।
शिक्षक-“नालायक, गदहा कोई पंछी हैं।
तेरा बाप क्या करता है?
छात्र- “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।