Jokes in Hindi: लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए, लड़की वाले - कितना कमा लेते हो?

Jokes in Hindi : अगर आप हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं। हंसने से आपका मन शांत रहता है और आप जीवन में सही फैसले लेते हैं। इसके साथ ही हंसने से आप मानसिक तनाव से बचे रहते हैं और कई बीमारियां आसे दूर रहती हैं।
हंसने में आप जोक्स (Jokes) और चुटकुलों (Chutkule) की मदद ले सकते हैं। आपको हंसाने के लिए हम कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते रहते हैं और हंसाने का सिलसिला...
कंजूस आदमी पंडित जी को कम दक्षिणा देते हुए...
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए...
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
कंजूस आदमी- क्या पंडित जी?
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा''
भिखारी- क्या बात है साहब पहले आप 100 रुपए देते थे, फिर 50 और अब 25 ...
साहब- पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा हो गया है...
भिखारी- वाह साहब वाह..
बहुत अच्छे, इसका मतलब पूरा परिवार मेरे हिस्से के पैसे पर ऐश कर रहा है...
============================================================
पिता- बेटी क्या कर रही हो?
बेटी- पढ़ रही हूं पिता जी
पिता- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटी- आपके होने वाले दामाद के SMS.
फिर दे थप्पड़, दे थप्पड़!
============================================================
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गयी...
============================================================
शादीशुदा आदमी से उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछा- चाहोगे मुझे कब तक, आदमी ने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी को न पता चले तब तक.
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी
किताब का नाम था- 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे' और गलती से हो गया- 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे...!'
============================================================
लड़का फोन पर लड़की से- तुम बहुत प्यारी हो...!
लड़की- थैंक्स...!
लड़का- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
लड़की- थैंक्यू सो मच...!
और बताओ क्या कर रहे हो...?
लड़का- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!