Doonhorizon

Jokes in Hindi: पुलिस - दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...

Jokes in Hindi: अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। 
Jokes in Hindi: पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...
Jokes in Hindi: पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...

Jokes in Hindi : बीते सालों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गई है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
 
टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये….
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी….
इसे कहते है “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी….
आप जिंदा बच गए तो….
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
टीचर अब तक बेहोश है…

=======================================================

पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...
पप्पू- क्यों खोलूं
पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है...
पप्पू- तुम कितने लोग हो...
पुलिस- हम तीन हैं...
पप्पू- तो आपस में बात कर लो न...मेरे पास टाइम नहीं है...

=======================================================

एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई. 
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है. 
पति-...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं.... जहर के घूंट पीता हूं, जहर के

=======================================================

एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा - आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे। 
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।

=======================================================

चिंटू अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था...
पिंटू- क्या हुआ इतना खुश क्यों है...
चिंटू- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज का रिप्लाई आया...
पिंटू- अच्छा, क्या कहा उसने...?
चिंटू- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी...

Share this story