Jokes : पप्पू - सर मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया...

Jokes : अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
Jokes : पप्पू - सर मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया...

Jokes : जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।

पप्पू एक पार्टी में गया
वहां पर प्लेट में रखे टिश्यू पेपर को खाने की चीज समझकर खाने लगा
गप्पू देखते ही तपाक से बोला- अरे इसे मत खा
पप्पू ने पूछा- क्यों?
गप्पू- यार इसमें मसाला नहीं है, बिल्कुल फीका है.....

============================================

सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का
लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी? 
लड़की- कहां? 
लड़का- जहां तुम कहो 
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं 
लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से
मजाक भी नहीं कर सकता....

============================================

पप्पू- सर मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया
फिर भी 100 रुपये सब्सिडी आ गई!
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है...

============================================

मां ने रानी से कहा- बेटी, लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा- बेटी, लैंप जला दिया
रानी बोली- हां मां, तुमने जब कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल भी गया होगा...

============================================

भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी....
 

Share this story