Majedar Chutkule: पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!

इंसान की जोक्स और चुटकुले हंसाने में काफी मदद करते हैं। हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है। प्रसन्न रहने से आसपास की फिजा खुशनुमा बनी रहती है। इसके साथ ही मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर रहती हैं।
Majedar Chutkule: पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!

हेल्थ एक्सपर्ट्स भी स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे जोक्स और चुटकुले लाए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

तो दर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के मजेदार सफर पर।

1. बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति-पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी-सौ फीसदी सच !
पति-मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी-बिलकुल !
पति-हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही …!!

2. पत्नी- उठो सुबह हो गई,
पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए।
पन्नी- रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है।

3. पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
भूखा पति चुप

4. पति- तुम बहुत हसीन हो …
पत्नी- छोड़ो ना।
पति- तुम्हारी आंखें
बहुत खूबसूरत है…
पत्नी- छोड़ो ना…
पति- तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं…
पत्नी- अजी छोड़ो ना…
पति- तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है …
पत्नी- हे भगवान !… अब
छोड़ो भी !”..
पति- “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूं… अब और कितनी
छोडू???”

5. पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...! 
पप्पू- लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है...!

Share this story

Around The Web