Today Jokes : टिंकू - मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है...

Today Jokes : इंसान के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बेहद जरूरी है। इसलिए हम सभी को दिन में एक बार जरूर हंसना चाहिए, जिससे मानसिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। 
Today Jokes : टिंकू - मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है...

Today Jokes : हंसने से इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। अगर मन प्रसन्न रहता है, तो दिन अच्छा बीतता है और चेहरे पर खुशी रहती है। इंसान के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बेहद जरूरी है।

इसलिए हम सभी को दिन में एक बार जरूर हंसना चाहिए, जिससे मानसिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

भाभी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था,
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.....

===============================================

बाप बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से
सास और बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई....

===============================================

टिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है
मम्मी- क्यों?
टिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है
टिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.....

===============================================

कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे,
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी
सभी बच्चे चिल्लाने लगे,
भाभी पटाखा हैं....भाभी पटाखा हैं…भाभी पटाखा हैं…
इतने में भाभी मुस्कुराई और बोली- नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां?

===============================================

पत्नी ने अपने पति के नंबर पर अपना नंबर डायल किया
नाम आया, ला-इलाज
पत्नी ने फिर गुस्से में पड़ोस की भाभी जी का नंबर डायल किया
नाम आया, दिल का इलाज.....

Share this story