आज के मजेदार जोक्स: चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?

हंसने-मुस्कराने से आपके आसपास सकारात्मक माहौल रहता है। अगर आप तनाव से दूर रहते हैं तो मानसिक बीमारियां भी आपके पास नहीं आती हैं। 
आज के मजेदार जोक्स: चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?

हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना अच्छी सेहत की बेहद जरूरी है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1. पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा। 
पत्नी- क्या हुआ जी...?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए। 
पत्नी- तो आप कैसे बचे...?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था। 
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का। 
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। 
पत्नी गुस्से में - ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी। 

2. संता- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?
बंता- गोल्ड रिंग दे दे.
संता- कोई बड़ी चीज बता यार।
बंता- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे। 

3. चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।

4. संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, 'कैसे?'
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।

5. संता ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।

Share this story

Around The Web