आज के मजेदार जोक्स: महिला- भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।

अगर स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है।
आज के मजेदार जोक्स: महिला- भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।

आज कल की भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास इतना भी समय नहीं है कि परिवार में एक साथ बैठकर हंस सकें, लेकिन जोक्स और चुटकुले लोगों की हंसाने में काफी मदद करते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1. चिंटू- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो? 
पिंटू- मैं 6 सेब खा सकता हूं।
चिंटू- गलत, तुम सिर्फ 1 सेब खा सकते हो, क्योंकि जब तुम दूसरा खाओगे तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा।
पिंटू- Wow superb joke... मैं अपने दोस्तों को सुनाऊंगा 
चिंटू-पप्पू से - तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो? 
पप्पू- मैं 3 सेब खा सकता हूंय़
चिंटू- पागल …6 बोलता तो मस्त जोक सुनता। 

2. महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं क्या करूं? 
डॉक्टर- उन्हें आप दिन में बोलने का मौका दीजिए। 

3. संता- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया कि क्या बताऊं।
बंता- कैसे ?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली "दूध वाला"

4. भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है? 
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

5. मां- कहां हो बेटी? 
रिंकी- हॉस्टल में पढ़ रही हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो? 
मां- थिएटर में ठीक..तेरे पीछे बैठी हूं, ब्रेक में मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना

Share this story

Around The Web