आज के मजेदार जोक्स : सोनू - शक की भी हद होती है यार, मोनू - क्या हुआ भाई....

आज के मजेदार जोक्स : हंसने-मुस्कराने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है। इसके साथ ही हंसने की वजह से मानसिक तनाव कम होता है। इसके अलावा आप कई तरह की मानसिक और शारीरिक बीमारियों से दूर रहते हैं।
आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि इंसान को दिन में एक बार जरूर खुलकर हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले (Jokes Chutkule in Hindi) इंसान को हंसाने में मदद करते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स और चुटकुले (Jokes Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए चलते है हंसने और हंसाने...
लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की- और दिखाओ ये नहीं
और दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार- रहंम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है
======================================================
डॉक्टर- अब तो शराब नहीं पीते ना तुम?
पप्पू- हां, अब बिल्कुल छोड़ दी है। कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत अच्छे। और बताओ यह तुम्हारे साथ कौन है?
पप्पू- जी, यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है।
======================================================
लड़का- फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है। बहुत गर्म हो रहा है।
दुकानदार- इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है, 'आग लगे इस फोन को।
======================================================
सोनू- शक की भी हद होती है यार...
मोनू- क्या हुआ भाई
सोनू- आज जब शाम को मैं ऑफिस से आया तो उस वक्त पड़ोसन मायके से आई...
मोनू- तो क्या हुआ
सोनू- दोनों को गली में देखकर पत्नी बोली लेने गये थे क्या ?
अब तुम ही बताओ बेचरा पति करे तो क्या करे
======================================================
मास्टर जी- बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली पीढ़ी बाघ और शेर नहीं देख पाएगी!
पप्पू- अरे सर! तो हम क्या करें...?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!