Viral Funny Jokes : एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे...

Viral Funny Jokes : खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं। सोशल मीडिया पर पति पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं।
Viral Funny Jokes : एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे...

Viral Funny Jokes : सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। आजकल की तेज रफ्तार भरी जिंदगी में, हंसना-मुस्कुराना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं।

सोशल मीडिया पर पति पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। इन जोक्स  को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रहे यह चुटकुले नए होने के साथ ही मजेदार भी हैं। आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी....

============================================

पिता- नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की
बेटा- मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है
पिता- नहीं, मुझे कैसी जलन
बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते.....

============================================

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया
तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा-
बेटा मैं जानता हूं तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी
उसका ध्यान रखना,
ऑपरेशन सफल रहा......

============================================

लड़का घर में खुशी से उछल रहा था
मां- क्या बात है बेटा, आज बड़े खुश हो?
बेटा- बस पूछो मत मां
मां- सच बता क्या किया है इस बार?
बेटा- आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है
फिर क्या होना था...बेटे की जूते चप्पल से पिटाई....

============================================

लड़की- मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया.
लड़का- अरे वाह, कंपनी कौन सी है?
लड़की- लावारिस कंपनी का.
लड़का- अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नहीं LAVA IRIS है......

Share this story