Viral Jokes : लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया...

Viral Jokes : आप अपने शरीर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखना चाहते हैं, तो आपको जरूर हंसना चाहिए। हंसने से हमें कई सारे फायदे मिलते हैं। 
Viral Jokes : लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया...

Viral Jokes : सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मन प्रसन्न रहता है। इसके साथ ही आप मानसिक तनाव से भी दूर रहते हैं और कई गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं। आप अपने शरीर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखना चाहते हैं, तो आपको जरूर हंसना चाहिए।

हंसने से हमें कई सारे फायदे मिलते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
  

टीचर (मोनू से)- बताओ आ बैल मुझे मार का क्या मतलब है?
मोनू- सर, आ बैल मुझे मार का मतलब होता है बीवी से पंगा लेना
मोनू का जवाब सुनकर मास्टर जी के होश उड़ गए.....

====================================================

एक बाबा किसी महफिल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे 
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं हमारा मजाक न उड़ाए 
लोग खूब हंसे...अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया, वे सब अंधे हो गए
सभी लोग बाबा के कदमों में गिर कर उनसे माफी मांगने लगे
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले सालों लाइट चली गई
कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है.....

====================================================

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला
फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं 
बच्चा- सर, नहीं घुलेगा
टीचर- शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता? 
बच्चा- सर, अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता,
तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते...

====================================================

सोनू- लो, लाइट चली गई
मोनू- लाइट चली गई तो क्या,
पंखा तो चालू कर..
सोनू- लो, कर दी ना पागलों वाली बात,
अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी....

====================================================

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी....

Share this story