Viral Jokes : बॉयफ्रेंड- बेबी मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया...

Viral Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। इसके अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं।
सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड के कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे.....
बॉयफ्रेंड (गर्लफ्रेंड से)- अच्छा एक बात बताओ?
गर्लफ्रेंड- पूछो
बॉयफ्रेंड- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो?
गर्लफ्रेंड- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाए
गर्लफ्रेंड- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो?
बॉयफ्रेंड- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..
==========================================================
गर्लफ्रेंड- तुम जानते हो मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड-थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी...
==========================================================
बॉयफ्रेंड- बेबी मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
गर्लफ्रेंड- ये तो तुमने बहुत अच्छा किया जानू
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि, अपना ख्याल रखना....
==========================================================
लड़का, लड़की देखने गया
उन्हें बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा
भैया आप कितने भाई बहन हो?
लड़का- अभी तक तो तीन ही थे,
अब चार हो गए....
==========================================================
बॉयफ्रेंड (गर्लफ्रेंड से)- शादी बिजली के दो तारों की तरह है
गर्लफ्रेंड- वो कैसे?
सही जुड़ गया तो उजाला ही उजाला
गलत जुड़ गया तो धमाके ही धमाके....