आज के मजेदार जोक्स : बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…

आज के मजेदार जोक्स : हम सभी को नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) लेकर आए हैं।
आज के मजेदार जोक्स : बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…

आज के मजेदार जोक्स : आज कल की भागमभाग जिंदगी में हंसना-मुस्कुराना बहुत जरूरी है। हंसने-मुस्कुराने से हमारा मन प्रसन्न रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम सभी को नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन मजेदार जोक्स (Bf Jokes in Hindi) को पढ़ने के बाद आप जरूर हंसेंगे। 

एक बाबा किसी महफिल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे 
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं हमारा मजाक न उड़ाए 
लोग खूब हंसे...अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया, वे अंधे हो गए वो सब 
बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो 
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले सालों लाइट चली गई कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है।

===============================================================

पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक कर मारती है?
जज- बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है।
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है।

===============================================================

बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…
मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया…
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और कहा – भईया, दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,
आप अपना मुंह तो बंद कर लो।

===============================================================

भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर संता आह भरकर बोला...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
संता- घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।

===============================================================

एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन करके बोली- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे? 
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है 
लड़की-धारा 
वकील- कौन सी धारा 144 या 145 
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...

Share this story