अब छोड़िये इलेक्ट्रॉनिक Mosquito Killer खरीदना! सिर्फ अपने स्मार्टफोन में Install करें ये ऐप्स, हो जायेगा मच्छर का खात्मा

बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लग जाती है और ऐसे में यह मच्छर घर में घुस कर परेशान करना शुरु कर देते हैं।
अब छोड़िये इलेक्ट्रॉनिक Mosquito Killer खरीदना! सिर्फ अपने स्मार्टफोन में Install करें ये ऐप्स, हो जायेगा मच्छर का खात्मा

बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लग जाती है और ऐसे में यह मच्छर घर में घुस कर परेशान करना शुरु कर देते हैं। यही मच्छर होते हैं जो आगे चल कर डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों को अंजाम देते हैं।

ऐसे में अगर आप इस परेशानी से लड़ रहे हैं तो आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है। आजकल प्ले स्टोर पर भी ऐसे एप्स मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप मच्छरों को आसानी से भगा सकते हैं।

यह सभी ऐसी एप्स हैं जो कि फ्रीक्वेंसी साउंड उत्पन्न करते हैं और इनकी आवाज़ से मच्छर भाग जाते हैं। इन अल्ट्रासोनिक फ्रिक्वेंसी साउंड की आवाज़ इतनी कम होती है कि इसकी आवाज़ किसी भी व्यक्ति को सुनाई नहीं देती लेकिन डेवलपर्स का दावा है कि यह मच्छरों तक पहुंच कर उन्हें भगाने में बहुत ही उपयोगी है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह बात सच है तो आपको बता दें कि इसका साफ जवाब है “नहीं”। इस एप के प्रयोग से मच्छर नहीं भागते हैं। बहुत से लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है और ज़्यादातर लोगों ने इन एप्स को और इसपर की आवाज़ों को काफी ज़्यादा नेगेटिव फ़ीडबैक दिया है।

इन एप्स पर विज्ञापनों की संख्या भी बहुत ज़्यादा है। जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप हर थोडी देर पर एड्स के आने से परेशान होते ही रहेंगे।

Share this story