Beauty Tips : घर पर ऐसे करें गुलाब फेशियल, मिनटों में मिलेगा नैचुरल गुलाबी निखार

Beauty Tips : हर कोई अपने चेहरे पर एक खूबसूरत, प्राकृतिक चमक चाहता है। खासतौर पर महिलाएं तो इस निखार को पाने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स आजमाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रकृति में मौजूद चीजें भी आपकी त्वचा को गुलाबी और चमकदार बना सकती हैं?
जी हां, गुलाब जैसी साधारण सी चीज आपकी त्वचा को निखारने का सबसे बेहतरीन तरीका हो सकती है। गुलाब का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है ताकि आपकी स्किन को वो पिंक ग्लो मिले, जिसका सपना आप देखती हैं।
तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि गुलाब से अपने चेहरे को कैसे निखारा जाए।
चेहरा साफ करने का नेचुरल तरीका
अगर आप अपने चेहरे को साफ और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो गुलाब से बना फेस क्लींजर आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा गुलाब का एसेंशियल ऑयल, एक चम्मच दही और थोड़ा बेसन चाहिए।
इन तीनों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से करीब 10 मिनट तक मसाज करें।
मसाज करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा साफ तो होगी ही, साथ ही उसमें एक नई ताजगी भी आएगी।
भाप से करें स्किन की गहरी सफाई
त्वचा के रोमछिद्रों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए भाप से बेहतर और क्या हो सकता है? इसके लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें गुलाब की कुछ ताजी पंखुड़ियां डाल दें।
अब अपने चेहरे को भाप के सामने रखें और 5-7 मिनट तक भाप लें। भाप लेने के बाद एक ब्लैकहेड रिमूवर की मदद से माथे, नाक और ठुड्डी की सफाई करें। इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे और आपकी त्वचा साफ-सुथरी दिखने लगेगी।
स्क्रबिंग से लाएं त्वचा में चमक
स्क्रबिंग त्वचा से डेड स्किन को हटाने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में एक चम्मच चीनी, गुलाब जल और गुलाब के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।
इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करेगा।
फेस पैक से पाएं गुलाबी निखार
गुलाब से बना फेस पैक आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे गुलाबी बनाता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल व एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने तक इंतजार करें। जब पैक सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा और उसमें प्राकृतिक निखार लाएगा।
तो अब देर किस बात की? इन आसान तरीकों से गुलाब को अपनी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और पाएं वो गुलाबी निखार, जिसकी हर कोई तारीफ करे।
ये नुस्खे न सिर्फ कुदरती हैं, बल्कि आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएंगे।