Beauty Tips : घर पर बनाएं डार्क स्पॉट्स हटाने वाली क्रीम, वो भी बिना किसी कैमिकल के

Beauty Tips : चेहरे पर दाग-धब्बे होना एक आम परेशानी है, लेकिन हर बार इसका हल महंगे प्रोडक्ट्स में ढूंढना ज़रूरी नहीं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन एकदम नैचुरल तरीके से ग्लो करे और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के हो जाएँ, तो हमारे पास है एक घरेलू नुस्खा जो आपकी स्किन को अंदर से निखार देगा।
आज हम जानेंगे कैसे घर की कुछ सामान्य चीज़ों से एक असरदार डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम तैयार की जा सकती है, जो न सिर्फ असरदार है बल्कि पूरी तरह से केमिकल-फ्री भी है।
चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा, अब घर की किचन से ही
बहुत से लोगों को गाजर, आलू और नींबू जैसी चीज़ें सिर्फ खाने तक सीमित लगती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल स्किन केयर में भी कमाल दिखा सकता है। इनकी मदद से आप घर पर ही एक ऐसी क्रीम बना सकती हैं जो आपके चेहरे के काले धब्बों को हल्का करने में मदद करेगी।
सबसे पहले, एक गाजर और एक आलू को कद्दूकस कर लें। इसके बाद एक नींबू का रस निकाल लें और सबको अच्छे से मिलाएं।
अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक विटामिन E कैप्सूल का लिक्विड मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। बस, आपकी नैचुरल डार्क स्पॉट्स रिमूवल क्रीम तैयार है।
कैसे करें इस नैचुरल फेस क्रीम का इस्तेमाल?
इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें, जिससे सारी गंदगी साफ हो जाए। फिर इस क्रीम को धीरे-धीरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें।
अब इसे ऐसे ही छोड़ दें, ताकि आपकी स्किन इसे अच्छे से सोख सके।
इस क्रीम को रात में सोने से पहले इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है, क्योंकि रात भर का समय स्किन रिपेयर के लिए सबसे अच्छा होता है।
नोट: पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि किसी तरह की एलर्जी या साइड इफेक्ट से बचा जा सके।
नैचुरल है, असरदार है – और सबसे बड़ी बात, आपकी जेब पर भी हल्का है
इस क्रीम की सबसे अच्छी बात ये है कि ये पूरी तरह से घरेलू है, और इसमें कोई केमिकल नहीं है। आप जब चाहें इसे फ्रेश बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
लगातार इस्तेमाल से आपकी स्किन न सिर्फ दाग़ धब्बों से साफ़ होगी, बल्कि नेचुरल ग्लो भी वापस आएगा।