अब आराम से धोएं वाशिंग मशीन में कपड़े, नहीं आएगा लंबा - चौड़ा बिजली बिल, अपनाएं ये टिप्स

मशीन में कभी भी गर्म पानी से कभी भी कपड़े ना धोएं इससे अधिक ऊर्जा लगती है। कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी में ही धोना चाहिए इससे 90% ऊर्जा की कम खपत होती है।
अब आराम से धोएं वाशिंग मशीन में कपड़े, नहीं आएगा लंबा – चौड़ा बिजली बिल, अपनाएं ये टिप्स 

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : आजकल हर घर में आपको कपड़े धोने वाली मशीन देखने को मिल जाएगी। इससे दर्जन भर कपड़े आराम से धोएं जा सकते है। लेकिन इससे आने वाला बिजली का बिल कई बार सिरदर्द का कारण बन जाता है।

वैसे तो बिजली बिल से निपटारा पाने के लिए कई लोग हफ्तों में मशीन का इस्तेमाल करने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बिल भी कम आएगा और वाशिंग मशीन भी आराम से चला पाएंगे।

चलिए, बताते है कैसे करें इस्तेमाल ?

कई बार मशीन को चालू बंद करने से ज्यादा एनर्जी लगती है जिस वजह से बिजली बिल ज्यादा आने की संभावना होती है। इससे बचने के लिए आप वाशिंग मशीन में एक साथ ज्यादा कपड़ों को धो सकते है। इससे आपका बिजली बिल कम आएगा। लेकिन मशीन को ओवरलोड नहीं करें ये जरूर चेक कर लें।

बहुत ज्यादा पानी का उपयोग करने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है। इसके लिए आप मशीन में उतना ही पानी डालें जितना कपड़े पूरी तरह डूब जाएं। इससे आपका ज्यादा बिजली बिल कम खर्च होगा।

मशीन में कभी भी गर्म पानी से कभी भी कपड़े ना धोएं इससे अधिक ऊर्जा लगती है। कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी में ही धोना चाहिए इससे 90% ऊर्जा की कम खपत होती है।

कपड़ों को सुखाने के लिए हाई स्पिन स्पीड का ही यूज करें ये कम समय में कपड़ो को जल्दी सुखा देता है। लेकिन हां, नाजुक कपड़ों के लिए इसका उपयोग बिलकुल भी न करें वरना डैमेज होने का डर अधिक होता है।

वहीं क्विक मोड वॉशिंग के साइकिल को पूरा होने में लगने वाला टाइम भी कम कर सकते है। इसमें आपके कपड़े कम समय में बिना बिजली की खपत हुए जल्दी धूल जाते हैं। अगर आप इन ट्रिक्स को फॉलो करते है तो आप पावर सेव कर इलेक्ट्रिसिटी बिल को बचा सकते है।

Share this story