करना चाहते है मन की इच्छा को पूरा, तो आज ही करें पीपल के पेड़ से जुड़ा यह टोटका
नई दिल्ली, 10 सितम्बर , 2023 : हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का धार्मिक महत्व है। विशेष त्योहारों पर इस पेड़ की पूजा भी की जाती है। शास्त्रों में पेड़ों को भी बहुत शुभ माना गया है। खासतौर पर पिपला का पेड़ बहुत ही पवित्र और चमत्कारी माना जाता है।
शास्त्रों में पीपला वृक्ष से जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं जो बेहद चमत्कारी हैं। पीपला वृक्ष से जुड़े इस उपाय को करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
खासतौर पर अगर किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब है तो इससे छुटकारा पाने के लिए पिपला के पेड़ और उसके पत्तों से जुड़ा यह उपाय किया जा सकता है।
पीपला वृक्ष के चमत्कारी उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंदिर में पीपे से एक पत्ता लें और उसे गंगा जल से साफ कर लें। अब इस पर एक चुटकी हल्दी लगाकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा लगातार सात दिनों तक करने से घर में धन की आवक बढ़ेगी।
अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और आपकी नौकरी नहीं चल रही है तो पिप्पला के 11 पत्ते लें और उन पर चंदन से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को हनुमानजी के चरणों में अर्पित कर दें. साथ ही नौकरी में सफलता के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही नौकरी की अच्छी खबर मिलेगी
अगर कोई व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ है तो पिप्पला के पत्तों पर सिन्दूर और चमेली का तेल लगाएं। अब इस पत्ते को मंदिर में हनुमानजी के चरणों में रख दें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इसके बाद पत्ते से सिन्दूर लें और अपने माथे पर तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से कर्ज से शीघ्र मुक्ति मिलती है।
अगर आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आती रहती हैं तो रविवार की शाम को एक पत्ते पर अपने मन की इच्छा लिखें और उसे नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी होगी।