Vastu Shastra Upay: मुख्य द्वार पर ये 2 चीजें रखने से घर से भाग जाएगी मां लक्ष्मी, जानिए क्यों

Vastu Shastra Upay: घर के साफ सफाई का तो हर एक व्यक्ति ध्यान रखता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैँ जो कि घर के मुख्य द्वार यानि कि मेन गेट का ध्यान रखना भूल जाते हैँ। ऐसे में वास्तु दोष लगना वो भी न चाहते हुए तय ही माना जाता है। एक बार वास्तु दोष लग जाता है तो आर्थिक समस्यायों तक का सामना करना पड़ जाता है।
वहीं, वास्तु शास्त्र कि खास बात ये है कि इसमें प्रत्येक चीजों के बारे में उल्लेख में बताया गया है। यहाँ तक कि आप समझिए कि ये तक बताया गया है कि घर के मुख्य द्वार के पास में कौन सी चीजों को रखना चाहिए और कौन सी चीजों को नहीं।
बताते चलें कि दरअसल घर का मुख्य द्वार केवल प्रवेश के लिए ही नहीं होता है बल्कि इससे पॉजिटिव और नेगेटिव शक्तियाँ भी घर के भीतर आती जाती हैँ। इसलिए घर के मेन गेट को सदैव साफ सुथरा करके रखना चाहिए। ऐसे में वास्तु में बताई गई उन चीजों के बारे में बतायेंगे जिनका ध्यान रखना चाहिए, वरना माँ लक्ष्मी जी क्रोधित हो सकती हैँ साथ ही घर से भी जा सकती हैँ। जिस कारण से आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है।
झाड़ू
धार्मिक मान्यता के अनुसार मानें तो झाड़ू में माँ लक्ष्मी जी का वास होता है जो कि धन कि देवी भी होती हैँ। इसलिए भूल कर भी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए। इसके अलावा भूल कर भी झाड़ू में कभी भी पैर नहीं रखना चाहिए। यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी झाड़ू को नहीं रखना चाहिए, वरना वास्तु दोष लग सकता है। झाड़ू को सदैव ऐसी जगह ही रखें, जहाँ किसी कि भी उसके ऊपर नजर न पड़े।
मनी प्लांट
मनी प्लांट को कुछ लोग घर के बाहर रखते हैँ ताकि आर्थिक तंगी दूर हो और पॉजिटिविटी आए लेकिन वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी मुख्य द्वार के आस पास नहीं रखना चाहिए। क्युंकि अगर आप मनी प्लांट को घर के बाहर रखते हैँ तो आते जाते लोगों कि नजर इसके ऊपर पड़ती है, इससे व्यक्ति कि आर्थिक स्थति भी खराब हो सकती है। मनी प्लांट के अलावा याद रखें कि कांटे दार पौधों को भी कभी भी घर के बाहर यानि कि मुख्य द्वार के पास नहीं लगाना चाहिए।
जूते चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार के पास जूते व चप्पल को नहीं उतारना चाहिए। वास्तु के अनुसार अगर आप जूते या चप्पल को मुख्य द्वार के पास उतारते हैँ तो वास्तु दोष तक लग सकता है। वहीं, माँ लक्ष्मी जी नाराज होकर भी जा सकती हैँ। इसके अलावा धन के देवता कुबेर जी को भी गुस्सा आ सकता है।