10वीं पास के लिए PNB में सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर निकली नौकरी, देखें डिटेल

PNB 10वीं पास को दे रहा है सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी, फटाफट यहां से करें आवेदन

10वीं पास के लिए PNB में सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर निकली नौकरी, देखें डिटेल

Bihar PNB Bank Security Guard Vacancy 2022 : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बिहार के 16 जिलों में सुरक्षा गार्ड के रिक्त 73 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन(Official Notification) जारी किया है।

इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं वे PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

10वीं , 12वीं पास या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या - 73 पद

अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक)

Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 16-07-2022

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 29-07-2022

Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिस देखें

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इन पदों पर चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिस देखना होगा।|

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी |

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क संबंधित जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिस देखें

जरूरी दस्तावेज (Required Documents:)

◆ जन्म तिथि के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।

◆ सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण की फोटो कॉपी 10वीं से अब तक (अंक पत्र और प्रमाण पत्र दोनों जमा किए जाएंगे)।

◆ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की फोटो कॉपी।

◆ आवासीय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।

◆ हालिया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो (आवेदन में चिपकाया जाना है)।

◆ जिला सैनिक कल्याण बोर्ड नामांकन कार्ड की फोटो कॉपी औथ

◆ डिस्चार्ज बुक की फोटो कॉपी आदि।

आपको बता दें की उपरोक्त सभी दस्तावेजों को स्व-अभिप्रमाणित करके आपको अपने Application Form के साथ अटैच करके भेजना होगा।

आवेदन कैसे करें (How To Apply?)

● बिहार PNB Bank सुरक्षा गार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले नीचे दिए गए Official Notification ध्यान से पढ़ें तथा अपनी पात्रता सुनिश्चित करें.

● इसके बाद Official Notification में संलग्न आवेदन पत्र को सही प्रकार के साफ कागज पर प्रिंट करें।

● अब Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।

● इसके पश्चात सभी जरूरी दस्तावेज एवं वांछनीय प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी Application Form के साथ संलग्न करें।

● अब Application Form को जरूरी दस्तावेजों के साथ सही प्रकार के लिफाफे में डालकर पंजीकृत डाक

द्वारा "मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मानव संसाधन विभाग, अंचल कार्यालय, दूसरी मंजिल चाणक्य टावर्स,

आर ब्लॉक, पटना – 800001 के पते पर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के मदद से 29 July, 2022 से पहले – पहले भेजना होगा आदि।

Share this story