नैनीताल बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

नैनीताल बैंक में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी का मौका है. बैंक ने मार्केटिंग ऑफिसर ग्रेड पद पर भर्ती निकाली है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन रहने वाली है, इस भर्ती के लिए आवेदन डाक द्वारा करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जल्द ही आवेदन करें.
आवेदन के लिए जरुरी प्रमाण पत्र डाक के द्वारा भजने होंगे, नैनीताल भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है. भर्ती के योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकते है।
नोटिस के अनुसार, निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना है- वाइस प्रेसिडेंट, नैनीताल बैंक बैंक लिमिटेड हेड ऑफिस, सेवन ओक्स, मल्लीताल, नैनीताल- 263001 (उत्तराखंड) आवेदन लिफाफे में भरकर भेजें.
इस पर पद नाम जरूर लिखा होना चाहिए. आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना है और साथ ही आवेदन कर्ता की कैटेगरी भी लिखनी होगी, साथ ही नाम पता भरते समय जाँच लें।
आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले विभाग में नहीं पहुंचता है तो आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा, तो योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन करें।
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट, फुल टाइम एमबीए (मार्केटिंग) कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए या मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ दो साल का फुल टाइम पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीडीएम किया होना चाहिए.
आयु सीमा
25 से 32 साल
सैलरी
36000-46430
2\49910-63840 रुपये
सेलेक्शन प्रोसेस
नैनीताल बैंक में मार्केटिंग ऑफिसर पदों पर सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. हालांकि बैंक लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकता है. यह आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा.