Indian Army Jobs: यहाँ भारतीय सेना में आई कई पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

जो भी युवा भारतीय सेना में जाना चाहते है और देश सेवा करना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि भारतीय सेना (मुख्यालय पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश) सब एरिया अंबाला की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
Indian Army Jobs: यहाँ भारतीय सेना में आई कई पदों पर भर्ती, यहाँ जाने कैसे करें आवेदन 

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : जो भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह इन पदों के लिए आवेदन सकता है. महिला व पुरूष दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं.

Important Dates

  • आवेदन करने की शुरू तिथि: 09 सितम्बर 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2023

Education Qualification

  • मैसेंजर/ मजदूर/ रेंज चौकीदार/माली/ सफाईवाला: उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए.
  • कुक: आवेदक दसवीं पास हो तथा उन्हें कुकिंग का ज्ञान तथा अनुभव हो.
  • सिवि, स्विच बोर्ड ऑपरेटर: दसवीं पास तथा पी. वी. अक्स  बोर्ड संचालन का अनुभव हो.
  • फायरमैन: आवेदक दसवीं पास हो तथा कद 165 सेमी व सीना 81.5- 86 सेमी तथा वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम हो.
  • लोअर डिविजनल क्लर्क: उम्मीदवार 12वीं पास हो तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो.
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड।।: उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा स्टेनोग्राफी में 80 व टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

Application Fee

  • आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष

Vacancy Details

  • मैसेंजर: 15
  • मजदूर: 03
  • रेंज चौकीदार: 02
  • माली: 02
  • सफाईवाला: 03
  • कुक: 05
  • सीवि, स्विच बोर्ड ऑपरेटर: 03
  • फायरमैन: 02
  • लोअर डिविजनल क्लर्क: 01
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड।।: 01

How to Apply

  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजने होंगे.
  • सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें. अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
  • आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  • भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
  • भरे गए आवेदन फार्म पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
  • भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Central Recruiting Agency, HQ PH & HP I Sub Area, Ambala Cantt, Distt Ambala-133001 [Hr] पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें

Share this story