IND vs AFG : Kohli के शतक के बाद Bhuvneshwar ने लिए पांच विकेट टीम India को दिलाई Afghanistan पर ‘Virat’ जीत..

यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
IND vs AFG : Kohli के शतक के बाद Bhuvneshwar ने लिए पांच विकेट टीम India को दिलाई Afghanistan पर ‘Virat’ जीत..

यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 111 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ हुए नाकाम

213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज के रूप में 1 रन पर दो विकेट गंवा दिए. दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा। इसके बाद भी अफगानिस्तान की पारी कायम नहीं रह सकी और उनकी आधी टीम महज 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.

हालांकि इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का एक छोर बरकरार रखा लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और इस वजह से अफगानिस्तान की टीम 101 रन से यह मैच हार गई। भारतीय टीम की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 4 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए.

भारत ने दिया था 213 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर भारतीय टीम ने आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मजबूत शुरुआत की। भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की शतकीय साझेदारी की. भारत ने अपना पहला विकेट 119 रन पर गंवाया क्योंकि कप्तान केएल राहुल ने 62 रन बनाए। केएल राहुल को फरीद अहमद ने आउट किया।

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए और फरीद के दूसरे शिकार बने। सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली और केएल राहुल की पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया था.

Share this story