टूटी सड़कों के निर्माण की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

टूटी सड़कों के निर्माण की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना


टूटी सड़कों के निर्माण की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना


मेरठ, 06 मई (हि.स.)। मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा में टूटी सड़कों को बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लाखों लोगों के हित में सड़क निर्माण की मांग उठाई।

कांग्रेस के महानगर सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर उन्होंने कहा कि नगर निगम के वार्ड 20 कसेरुखेड़ा के अंतर्गत मवाना रोड से मीनाक्षीपुरम, खटकना पुल, नाले तक सड़क बुरी तरह से टूटी हुई है। इससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहां पर खत्ता नहीं हटाने से गंदगी फैली हुई है और बीमारियां फैल रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि टूटी सड़क को बरसात से पहले बनवाने से लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। टूटी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार मांग उठाने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ।

प्रदर्शन करने वालों में सेवा दल के महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नागर, राकेश कुमार, रवि पासी, वरुण विद्यार्थी, दिनेश, जगदीश गुप्ता, अरविन्द, मुकेश, अंकित, नईम राणा, नानक, राजेंद्र, सनी, सुनील, गोविंदा, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Share this story