ग्राम कहचरी में निष्पादन नहीं हो रहे मामले भेजें राष्ट्रीय लोक अदालत में : न्यायाधीश

ग्राम कहचरी में निष्पादन नहीं हो रहे मामले भेजें राष्ट्रीय लोक अदालत में : न्यायाधीश


बेगूसराय, 10 मई (हि.स.)।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सबको न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर 14 मई को बेगूसराय जिला न्यायालय सहित सभी अनुमंडल न्यायालयों में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमा मामले का निपटारा करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पहली बार ग्राम कचहरी के सभी सरपंच से भी अधिक से अधिक मामला लोक अदालत को भेजने की अपील की जा रही है। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनवर शमीम ने जिले के ग्राम कहचरी सरपंच के साथ 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की शत-प्रतिशत सफलता के लिए बैठक आयोजित की। अनवर शमीम ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी से जुड़े मामलों के अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराने की अपील की गई है।

ग्राम पंचायत में अनेक प्रकार के मामले आते हैं, सभी मिलकर वहां आने वाले मामलों का निष्पादन करें, ताकि लोगों को समुचित और सुलभ न्याय मिल सके। जो मामले वहां निष्पादित नहीं हो सकते हैं, उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में लाकर सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन कराकर पक्षकारों को सुलभ न्याय की व्यवस्था की जाए। सरपंचों के पास अपने क्षेत्र में जितने भी मामले हैं, उन्हें समझौता के आधार पर सुलह कराने का प्रयास करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सार्थक प्रयास करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पहली बार जिले के सरपंचों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पहली बार हुई मैराथन बैठक में प्राधिकार के सहायक उदय कुमार एवं पीएलवी शैलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story