NCERT के यमुनानगर सेंटर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में सेंटर हेड आदर्श श्रीवास्तव क्वालिटी हेड सुरजीत तोमर गुरमीत कुमार ने विशेष सहयोग दिया।
NCERT के यमुनानगर सेंटर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

नोबेल क्रिश्चियन एजुकेशन एंड रिलिजियस ट्रस्ट के यमुनानगर सेंटर में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका दिव्या गोस्वामी ने अपनी सहयोगी शिक्षिकाओं रिया शर्मा मीनाक्षी सैनी वेणु शर्मा के साथ मिलकर किया।

इस कार्यक्रम में सेंटर हेड आदर्श श्रीवास्तव क्वालिटी हेड सुरजीत तोमर गुरमीत कुमार ने विशेष सहयोग दिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया इससे पूर्व छात्राओं ने प्रोजेक्ट हेड रघुवीर सिंह व अन्य का तिलक कर स्वागत किया और उनके सम्मान में स्वागत गीत का गायन भी किया।

इसी क्रम में एक लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें डी डी यू जी के वाई मैं मोबिलाइजेशन के महत्व पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गीतों का आयोजन पंजाबी गिद्दा की प्रस्तुति भी की गई जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

NCERT के यमुनानगर सेंटर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट हेड ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की उनके प्रशिक्षण के 2 माह आज व्यतीत हो गए और मात्र 2 माह का प्रशिक्षण संस्थान में शेष रह गया है। इसके पश्चात उन्हें एक माह के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा और यह ट्रेनिंग पूर्ण होने पर नियमानुसार छात्राओं की परीक्षा दिसंबर में संपन्न कराई जाएगी।

इसके पश्चात छात्राओं का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रथम बैच की छात्राओं जसविंदर, मुस्कान, स्नेहा, मोहिनी, ज्योति, काजल, सिमरन, दिव्या, पूनम, मीनाक्षी, आंचल, पायल, सोनम और सुजाता व अंजलि ने हिस्सा लिया।

इसी क्रम में सेकंड बैच की मरजीना, तनु, कमलजीत, कल्पना, महक, सोनिया, रिंकी, मोनिका, सुकन्या, प्रीति, अनु, हेमा, कोमल, ज्योति तीसरे बैच की शीतल, गुलशन, राजेंद्र, नाजिश, 14 वर्ष की शालिनी, महक भावना, रंजना, पायल और अनुराधा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Share this story